फिर सक्रिय हुए बजरी माफिया

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
झालावाड़ा.

सर्दियों में नदियों में बारिश का पानी कम होते ही बजरी माफिया फिर सक्रिय हो गए हैं. यहां अधिकारियों के मौन साधे होने के कारण दिन रात नदियों को खोदा जा रहा है.

तकरीबन यही हाल सुनेल कस्बे का है. यहां से बहने वाली आहू नदी व इसकी सहायक नदियों में बजरी माफियाओं ने दिन रात बजरी निकालना शुरू कर दिया है.

बजरी माफिया ने ग्राम पंचायत कनवाड़ी के रूपपुरा व बोरखेड़ी गांव के बीच भारी मात्रा में नदी से रेत निकालने का काम शुरू किया है.

रेत निकालकर उसे डंप किया जा रहा है. जगह जगह बजरी दिखाई देती है लेकिन कभी कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आती है.

मशीनों से दिन रात नदियों के सीने को छलनी करने का काम अनवरत जारी है. माफियाओं ने अपने लिए क्षेत्र भी निर्धारित कर रखे हैं.

बजरी निकालने के दौरान आए दिन मारपीट की खबरें सुनाई देती है. इसके बावजूद आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई.

रोजाना नदी से रेत निकालने के बाद उसे डंप एरिया में पटक दिया जाता है. इन कामों में सैकड़ों मशीनें दिनरात लगी हुई हैं.

कभी कभार यदि कार्यवाही हुई तो उसकी पहले से माफियाओं को खबर लग जाती है. उस वक्त वह वहां से भाग खड़े होते हैं लेकिन फिर आकर अवैध खनन में जुट जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *