बड़े दिनों के बाद जोगी परिवार के लिए आई अच्छी खबर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ की राजनीति में जोगी परिवार की तूती भले ही पहले बोलती रही हो लेकिन इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है. फिर भी बड़े दिनों के बाद जोगी परिवार के लिए एक अच्छी खबर आई है.

दरअसल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित जोगी को उच्च न्यायालय बिलासपुर से तकरीबन एक महीने के बाद जमानत मिल गई है.

मामला कुछ ऐसा था कि गौरेला थाना में अमित जोगी की प्रतिद्वंदी रही समीरा पैकरा ने एक अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया था.

समीरा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर अमित जोगी गिरफ्तार कर लिए गए थे. तब से वह निचली अदालतों में जमानत के प्रयास विफल रहने के बाद हाईकोर्ट पहुंचे थे.

हाईकोर्ट के जस्टिस आरसीएस सामंत की अदालत ने अंतत: अमित जोगी को जमानत दे दी है. पूर्व में जो फैसला सुरक्षित रखा गया था वह फैसला अंतत: अमित के पक्ष में आया है.

अमित जोगी का तर्क था कि सामान्य मुद्दे पर पूर्व में हाईकोर्ट में याचिका लगाई जा चुकी थी. उस याचिका को खारिज कर दिया गया था.

इसके बावजूद समीरा पैकरा ने इसी मुद्दे पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. जो कि दर्ज करने योग्य नहीं है. फिर भी पुलिस ने अमित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.

बहरहाल अमित जोगी अब जमानत पर रिहा होंगे. उस पर आरोप है कि उन्होंने जन्म स्थान गलत दर्शा कर विधानसभा चुनाव लड़ा था.

Comments (0)
Add Comment