शनिवार को पड़ेगी पितृ अमावस्या

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.

28 सितंबर को पितृ पर्व समाप्त हो जाएगा. इस बार शनिवार को पितृ अमावस्या पडऩे से इसका जबरदस्त महत्व है.

पितृ अमावस्या को पितृ विसर्जनी के रूप में भी जाना जाता है. इसका इस कारण महत्व है कि जिन्हें भी अपने पूर्वजों के निधन की तारीख नहीं मालूम हो वह इस दिन उन्हें याद करते हुए श्राध व पितृ तर्पण कर सकता है.

शनिवार को इस बार पितृ अमावस्या पडऩे का विशेष महत्व है. दरअसल बीस साल बाद शनिवार के दिन अमावस्या पड़ रही है. चीटी, कौआ, गाय, कुत्ता और ब्राह्मण के नाम से भोजन निकाला जा सकता है.

अमावस्या के दिन श्राद करते हुए तिल व चावल मिलाकर पिंड बनाए जा सकते हैं. सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पित करते हुए पितरों को याद किया जाा सकता है.

Comments (0)
Add Comment