रेलमंत्री का फूंका गया पुतला

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
कोरबा.

ट्रेनों के परिचालन स्थगित किए जाने के विरोध में रेल संघर्ष समिति के बैनर तले रेलमंत्री का पुतला फूंका गया. गौरतलब बात यह है कि अधिकारियों ने समस्या के निराकरण के लिए लिखित आश्वासन दिया है.

उल्लेखनीय है कि हसदेव एक्सप्रेस को नियमित किए जाने की मांग लंबे समय से औद्योगिक नगरी कोरबा के निवासी करते रहे हैं. इधर यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद होने से दिक्कत और बढ़ गई है.

इसके चलते कोरबावासी परेशान हो गए थे. परेशानी के मध्य उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. कोतवाली अंतर्गत पवन टाकीज के सामने प्रदर्शन करने लोग जुट गए थे.

ओवरब्रिज के समीप जुटे लोगों ने रेल्वे मंत्री का पुतला दहन भी किया. इस दौरान पुलिस सहित रेल्वे के अधिकारी आसपास खड़े रहे. अंत में कोतवाली थाने में प्रदर्शनकारियों व रेल अफसरों में बैठक कराई गई. लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित किया गया.

Comments (0)
Add Comment