तय हुआ किसकी देखरेख में होंगे झारखंड विधानसभा के चुनाव

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
रांची.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर विनय चौबे बैठाए गए हैं. 1999 बैच के अफसर चौबे के नाम को हरी झंडी केंद्रीय चुनाव आयोग ने दी है.

उल्लेखनीय है कि झारखंड में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार से केंद्रीय चुनाव आयोग ने अधिकारियों के नाम का पैनल मंगाया था.

इसमें विनय चौबे के साथ ही राहुल शर्मा और राहुल पुरवार के नाम शामिल करते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली पैनल भेजा था. इसी पैनल में से विनय चौबे के नाम पर चुनाव आयोग ने अपनी सहमति जताई है.

चौबे से जुड़े नाम का संबंधित पत्र आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि शीघ्र ही इस विषय पर अधिसूचना जारी हो सकती है.

उल्लेखनीय है कि पखवाड़े भर के भीतर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद से दो अधिकारियों को चुनाव आयोग ने हटा दिया था. तब से यह पद रिक्त चला आ रहा था. अब जबकि चौबे के नाम पर सहमति हो गई है तो वह राज्य विधानसभा का चुनाव निपटाएंगे.

Comments (0)
Add Comment