चिटफंड घोटाला : छोटे के बाद बड़े निवेशकों की सूची होगी तैयार

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
भुवनेश्वर.

राज्य में चिटफंड कंपनियों में निवेश कर परेशान हो रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. फिलहाल छोटे निवेशकों को रकम वापस कर आगे बड़े निवेशकों की सूची तैयार की जाएगी.

बताया जाता है कि चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग ने गत दिनों राज्य सरकार को अपनी रपट सौंप दी है. न्यायमूर्ति मदन मोहन दास के नेतृत्व में काम कर रहे आयोग ने यह रपट उड़ीसा के गृह विभाग के सुपुर्द की है.

डेढ़ लाख छोटे निवेशक

सातवीं मर्तबा सौंपी गई अंतरिम रपट में प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 27 छोटे निवेशक पहचाने गए हैं. आयोग ने राज्य सरकार से सिफारिश की है कि इन्हें वह अपने कोष से राशि लौटा दे.

217 छोटे निवेशकों को आयोग ने अपनी ओर से अपने ही कार्यालय में राशि लौटा दी है. इस साल 31 मई की अवधि में कुल जमा 4 लाख 97 हजार 844 छोटे निवेशकों की पहचान कर रकम वापस की जा चुकी हैं.

423 कंपनियों को जांच के दायरे में लिया गया है. सचिव देवराज राउत बताते हैं कि इनमें रोजवेली ग्रुप ऑफ कंपनी के 8 हजार 884 छोटे निवेशक पहचाने गए हैं. इसी तरह ग्रीनरे इंटरनेशनल लिमिटेड के 8 हजार 904 छोटे निवेशक की पहचान की जा चुकी है.

राउत के मुताबिक कोलकाता वेयर इंडस्ट्री के 33 हजार 800 छोटे निवेशक हैं. 19 हजार 892 छोटे निवेशक बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के पाए गए हैं. छोटे निवेशकों की पहचान पूरी होने के बाद बड़े निवेशकों की सूची तैयार की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे आयोग ने अब तक एक के बाद एक अंतिम रपट दी है. पहली रपट में 8 हजार 632, दूसरी रपट में 10 हजार 790, तीसरी रपट में 41 हजार 519, चौथी रपट में 55 हजार 563, पांचवी रपट में 1 लाख 1 हजार 850 और छठी रपट में 1 लाख 43 हजार 463 छोटे निवेशकों की पहचान की जा चुकी है.

Comments (0)
Add Comment