15 को छग में प्रवेश करेगी गुरूनानक देव जी की यात्रा

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

राजनांदगांव.

कर्नाटक के बीदर शहर से शुरू हुई गुरू बाबा साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज की यात्रा छत्तीसगढ़ की सीमा में 15 जून को प्रवेश करेगी. तुमड़ीबोड़ स्थित गुरूद्वारा में इस यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा.

खालसा सेवा दल के सदस्य रूबी गरचा बताते हैं कि यह यात्रा श्री गुरूनानक देव जी महाराज के 550 वें जन्मदिवस के अवसर पर निकाली जा रही है. गुरूनानक देव जी का जन्म दिवस इसी साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा.

राज्य सरकार से किया गया निवेदन

गरचा के मुताबिक विभिन्न राज्यों से होते हुए यात्रा का समापन कर्नाटक में होगा. छत्तीसगढ़ में स्वागत के बाद यात्रा को उड़ीसा के लिए रवाना किया जाएगा.

उनके अनुसार छत्तीसगढ़ का सिख समाज व खालसा सेवा दल विशाल यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है.

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यात्रा को राजकीय सम्मान प्रदान करने का निवेदन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया गया है. सिख समाज को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री समाज की भावना का ध्यान रखेंगे.

Comments (0)
Add Comment