कई जगह निरस्त हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन

शेयर करें...

मध्यप्रदेश में सामूहिक विवाह सम्मेलन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते रद्द किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दी जाने वाली सहयोग राशि 28 से बढ़ाकर 51 हजार रूपए कर दी गई है. इसके बावजूद इस बार शायद ही कहीं कोई ऐसा आयोजन हो. दरअसल आचार संहिता के कारण 51 हजार रूपए का वितरण नहीं हो पाएगा. सरकारी सहायता न मिलने के चलते अक्षय तृतीया पर होने वाले इस तरह के आयोजन से आयोजकों ने हाथ खींच लिए हैं. वर वधु पक्ष के लोग परेशान हैं. सामाजिक न्याय विभाग ने आचार संहिता के चलते नगर निगम को बजट देने से इंकार कर दिया है. इनका आयोजन 7 व 30 मई के अलावा जून की 4,17,25, जुलाई की 6 व 10, नवंबर की 22 व 28, दिसंबर की 5 व 12 तारीख को होना था.

Comments (0)
Add Comment