एक कुलपति जिसने लैपटॉप भी विवि के पैसे से खरीदा

शेयर करें...

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है. गलत वजह से सुर्खियों में आया विश्वविद्यालय आर्थिक अपराध अन्वेंषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की जांच का सामना कर रहा है. बताया जाता है कि तत्कालीन कुलपति प्रो. बीके कुठियाला विश्वविद्यालय के फंड के दुरूपयोग के मामले में फंस गए हैं. तीन सदस्यीय कमेटी ने उनके खिलाफ जांच की थी. समिति ने पाया था कि कुठियाला ने अपने लिए आईफोन और लैपटॉप तक विश्वविद्यालय के पैसे से खरीदे थे. अपनी पत्नी को विदेश घुमाने ले गए थे. बीमारियों के नाम पर पैसे निकाले. असिस्टेंट प्रोफेसर और वित्त अधिकारी सहित 24 व्यक्तियों की नियुक्ति में मापदंड का पालन नहीं हुआ. अब ईओडब्ल्यू जांच रपट मिलने के बाद अन्वेंषण कर रहा है. डीजी केएन तिवारी कहते हैं कि आगे की कार्रवाई इसके बाद होगी. उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी ने कुठियाला के खिलाफ जांच की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *