45 दिनों बाद बारात पहुंची पाकिस्तान

शेयर करें...

भारत पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के चलते एक शादी अटक गई थी. अब 45 दिनों के बाद हिंदुस्तान से एक बारात पाकिस्तान पहुंची है. भारत पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए यह संभव हो पाया है. 8 मार्च 2019 को बारात को बाड़मेर जिले से पाकिस्तान रवाना होना था. 14 फरवरी को पुलवामा अटैक हो गया. इसके प्रतिउत्तर में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाक की सरहद पर काबिज आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी. बढ़ते तनाव के चलते बाड़मेर के गिराभ गांव के महेंद्र सिंह की शादी अटक गई थी. दरअसल उन्हें बारात लेकर पाकिस्तान जाना था. अमरकोट (पाकिस्तान) प्रांत के गांव की एक लड़की से उनकी शादी तय हुई थी. तनाव के चलते अटकी शादी 45 दिनों के बाद शुक्रवार को पूरी हुई है. थार एक्सप्रेस से बारात में शामिल 15 लोक पाकिस्तान पहुंचे थे. सिंध और हिंद के बीच रोटी बेटी का नाता बरकरार रहे ऐसी कामना के साथ उन्होंने हंसते खेलते हुए अपनी दुल्हन को ला लिया है.

Comments (0)
Add Comment