पूर्व सैनिकों ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

शेयर करें...

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रचार प्रसार में सेना को शामिल किए जाने से पूर्व सैनिक नाराज हो गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान सेना और सैनिकों की वर्दी का इस्तेमाल करने पर कई सैन्य अधिकारियों ने आवाज भी उठाई है. इन सब ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस संबंध में एक चिट्ठी भी लिखी है. पत्र में पूर्व वायुसेना प्रमुख तक भी शामिल बताए गए हैं. पत्र राष्ट्रपति सहित चुनाव आयोग को भी भेजा गया है. इस पत्र में 156 पूर्व सैनिक शामिल बताए गए हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहकर संबोधित किया था. इसी तरह दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक रैली के दौरान सैनिक वर्दी पहनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चुनावी सभा में कहते आ रहे हैं कि हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है. इन सब बातों से चिट्ठी लिखने वाले पूर्व सैनिक नाराज बताए जा रहे हैं.

Comments (0)
Add Comment