माता के दर्शन कर लौटने के दौरान चली गई जान

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

दमोह/शहडोल.

मध्यप्रदेश में हुई दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल जमा चार लोगों की मौत हो गई है. दमोह में एक डंपर से कार के टकरा जाने के चलते दो व्यक्ति मारे गए हैं जबकि शहडोल में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिए जाने में दो महिलाओं की मौत हो गई है.

बुधवार दोपहर यह हादसा दमोह-कटनी रोड पर हुआ. तेज रफ्तार डंपर ने कार को ऐसी टक्कर मारी कि उसके चालक सहित एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. चार अन्य घायल बताए गए हैं.

मैहर से लौट रहे थे

बताया जाता है कि कार सवार छ: व्यक्ति शारदा मंदिर मैहर से लौट रहे थे. वह अपने बच्चे के मुंडन सहित नवरात्रि पर देवी दर्शन के लिए मैहर गए हुए थे.

मैहर से अपने निवास गैसाबाद लौटने के दौरान कुम्हारी के पास उनकी कार डंपर से टकरा गई. टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. डंपर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

उधर शहडोल के सोहागपुर थाना अंतर्गत मारूति शोरूम के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई.

गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति मोंटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक महिलाओं के नाम रानी व छाया बैगा बताए गए हैं.

कार में साधू संत सवार थे जो बुढ़ार से शहडोल की ओर जा रहे थे. कार का चालक फरार बताया गया है.

Comments (0)
Add Comment