छापों में सीआरपीएफ; डीजीपी को आपत्ति

शेयर करें...

मध्यप्रदेश में आयकर छापों के दौरान सीआरपीएफ की तैनाती पर डीजीपी वीके सिंह ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है. सिंह सीआरपीएफ का मामला केंद्र के सामने उठाने की मांग सीएस से कर रहे हैं. सीआरपीएफ के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आईटी के करीब बीस अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के ऑटोमेटिक हथियारों से लैस 200 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी इन छापों में शामिल रहे. जिस तरह रहवासी क्षेत्र में सीआरपीएफ को तैनात किया गया वह खतरनाक दिखता है. इतनी बड़ी संख्या में हथियारबंद जवानों की उपस्थिति से खौफ पैदा हुआ है. इस तरह के ऑपरेशन में केंद्रीय बलों को सहयोग करने के लिए राज्य पुलिस हमेशा तैयार है लेकिन इस मामले में उनका रवैया असहयोगात्मक है. उल्लेखनीय है कि डीजीपी सिंह को हटाने की मांग मंगलवार को ही भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए की थी.

Comments (0)
Add Comment