आचार संहिता उल्लंघन में फंसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

शेयर करें...

मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जबलपुर सांसद राकेश सिंह लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. इसी मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) छवि भारद्वाज ने ओमती थाना प्रभारी टीआई नीरज वर्मा को निलंबित कर दिया है. सीएसपी शशिकांत शुक्ला, होमगार्ड कमांडेंट नीरज सिंह ठाकुर के निलंबन का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. उनके निर्देश पर सांसद प्रहलाद पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, सुशील तिवारी, पूर्व मंत्री शरद जैन, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे सहित महापौर स्वाती गोड़बोले के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर को अंदर कराने के नाम पर इन पर पुलिसकर्मियों से बहस करने और नारेबाजी करने का आरोप है. इन्ही सब पर भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह को नोटिस जारी की गई है. उनके मुताबिक नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्था को लेकर एसपी निमिष अग्रवाल को एक दिन पहले ही पत्र भेजकर नामांकन के दौरान स्वयं उपस्थित रहने लिखा गया था. इसके बावजूद वह उपस्थित नहीं हुए थे. अधीनस्थ अधिकारियों का रवैया सहयोगात्मक नहीं रहा. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करते समय चार लोगों के अलावा बहुत से लोग अंदर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *