बुधवार को भीमा मंडावी का अंतिम संस्कार होगा

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए दंतेवाड़ा के भाजपा कार्यालय में सुबह 9 बजे पार्थिव शरीर रखा जाएगा. दिवंगत मंडावी के अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सौदान सिंह, अनिल जैन समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल रहेंगे. हमले के बाद दंतेवाड़ा जिले में शोक की लहर है. सभी इस घटना से स्तब्ध है. मंडावी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसके अलावा शहीद जवानों के परिजन भी गहरे सदमे में है. उन्हें बहुत बड़ा धक्का लगा है. बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली मार्ग पर विधायक भीमा मंडावी के काफिले में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया था. जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके साथ ही काफिले में मौजूद पीएसओ सहित 4 जवान भी घटना में शहीद हो गए थे.

Comments (0)
Add Comment