एसईसीएल के वाहनों से डीजल हो रहा पार

शेयर करें...

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के वाहनों से डीजल पार हो रहा है. दरअसल डीजल चोर गिरोह एसईसीएल के वाहनों को निशाना बनाए हुए हैं. इसकी पुष्टि पुलिस की कार्यवाही से होती है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की कुसमुंडा पुलिस ने रविवार देर रात कुसमुंडा खदान में घुसकर डीजल चुराने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है. यह कार्यवाही दर्री सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल व थाना प्रभारी विजय सहित उन सिपाहियों की है जिन्होंने खदान की घेराबंदी की थी. पुलिस ने डीजल चुराकर भाग रहे आठ तस्करों को अपनी गिरफ्त में लिया है. इनके पास से दस जरिकेन में सैकड़ों लीटर डीजल जब्त किया गया है. यह तो एक दिन की कार्यवाही है नहीं तो बाकी दिनों में भी डीजल इसी तरह से चुराकर उसकी तस्करी की जाती है. कोयले के बाद डीजल चोरी से एसईसीएल को दोहरा नुकसान हो रहा है. मामले में कहीं न कहीं पुलिस भी शामिल बताई जाती है क्योंकि उसकी अनुमति के बगैर इस तरह का काम नहीं हो सकता है.

Comments (0)
Add Comment