बीमार पडे़ बाबूलाल गौर का उपचार जारी

शेयर करें...

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का उपचार रविवार को भी जारी रहा. दरअसल वह शनिवार को अचानक बीमार पड़ गए थे. तत्काल उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा जहां एमआरआई चिकित्सकों की सलाह पर कराई गई. वह घबराहट, सांस लेने में परेशानी, चेहरे में हल्का टेढ़ापन की तकलीफ लेकर अस्पताल लाए गए थे. नर्मदा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजेश शर्मा के मुताबिक एमआरआई में दिमाग में छोटा थक्का पाया गया है. फेफड़े में हल्का संक्रमण भी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. उधर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौर की पुत्रवधु कृष्णा गौर से फोन पर बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व सांसद आलोक संजर भी अस्पताल गौर को देखने पहुंचे थे.

Comments (0)
Add Comment