पाक विस्थापितों ने दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

शेयर करें...

लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने के पहले ही मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दिए जाने का मामला सामने आया है. राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से इस आशय की खबर आई है. वहां चौहटन विधानसभा क्षेत्र के गांव गोहड़ का तला, गुमाने का तला, कापराऊ व चंदानियों का तला निवासी पाक विस्थापितों ने बहिष्कार की चेतावनी दी है. दरअसल उनकी पीड़ा इस बात की है कि 1965 में पाकिस्तान छोड़कर आने के बाद राजस्थान सरकार ने उन्हें जो जमीन आबंटित की उसका मालिकाना हक आज दिनांक तक उन्हें नहीं मिल पाया है. सैकड़ों ग्रामीणों ने बाड़मेर में प्रदर्शन कर चुनाव आयोग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. पाक विस्थापित संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष नरपत सिंह धारा के मुताबिक कई वर्षो से ये लोग आबंटित भूमि के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जुर्माने के रूप में भूमि की मूल रकम से ज्यादा जुर्माना भर चुके हैं. इसके बावजूद आबंटित भूमि का मालिकाना हक इन्हें आज दिनांक तक नहीं मिला है.

Comments (0)
Add Comment