साबित नहीं हुआ जुर्म, जेल से रिहा हुई निर्मलक्का

शेयर करें...

तकरीबन बारह साल तक जेल में बिताने के बाद निर्मलक्का कोर्ट के आदेश पर बुधवार को बाहर आ गई है. दरअसल उनके खिलाफ अलग अलग कोर्ट में जो भी मामले चल रहे थे उनमें सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर उनके खिलाफ जुर्म साबित नहीं हो पाया. इसके चलते दंतेवाड़ा कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें रिहा करने के आदेश दिए थे. बुधवार को 11 बजे उन्हें केंद्रीय कारागार जगदलपुर से मुक्त किया गया. निर्मलक्का ने जेल से निकलने के बाद बताया कि वर्ष 2007 में पति चंद्रशेखर रेड्डी के साथ उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रायपुर से तब गिरफ्तारी हुई थी. उनके पति को न्यायालय के ही आदेश पर पूर्व में छोड़ा जा चुका है. कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अपने घर जाना चाहती है. पति व बच्चों के साथ शांति से रहना चाहती है. रिहाई के अवसर पर उन्हें लेने सोनी सोरी भी पहुंची थी.

Comments (0)
Add Comment