एक गांव जहां पहले शौचालय बनाओ, सिंगापुर जाओ का ऑफर

शेयर करें...

मुंबई

महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र में उस्मानाबाद जिला परिषद ने जिले में गांवों को दो अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त कराने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक अनोखा विचार सामने रखा है। इन्होंने शौचालय बनाने की पहल करने वालों को सिंगापुर का दौरा कराने का फैसला किया गया है।

उस्मानाबाद जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी आनंद रायाते ने कहा, ‘हम तहसील स्तर के उन विजेताओं का चयन करेंगे जो घर में शौचालय बनाने की सबसे पहले पहल करेंगे और उन्हें सिंगापुर की मुफ्त में यात्रा कराएंगे।’ विजेताओं का चुनाव लॉटरी के माध्यम से होगा। रायाते ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सभी गावों को गांधी जयंती तक खुले में शौच से मुक्त कराना है। उन्होंने यह बताया कि योजना मराठवाड़ा खुला शौच उन्मूलन अभियान का हिस्सा है जिसे गुड़ी पडवा के अवसर पर मंगलवार को शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने दो अक्टूबर तक उस्मानाबाद को खुले में शौच से मुक्त कराने का संकल्प लिया।

clean india
Comments (0)
Add Comment