जांच के पूर्व निर्धारित बिंदुओं में हुआ बदलाव

शेयर करें...

बिलासपुर में भाजपा सरकार के समय कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेसियों को पीटने वाली पुलिस से जुड़ी घटना की जांच 20 फरवरी से एडीएम कोर्ट में शुरू होगी. एडीएम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों की सूची जारी कर इन्हें समन्सतामिली कराने की बात कही है. दरअसल कलेक्टर ने जांच के लिए पूर्व में तय किए गए बिंदुओं में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अपर कलेक्टर बीएस उइके के मुताबिक दंडाधिकारी जांच के लिए दो अतिरिक्त बिंदु जोड़े गए हैं. लाठी चार्ज का घटना स्थल और धरना प्रदर्शन का स्थल क्या अलग अलग है और यदि है तो उसमें कितनी दूरी है के अलावा कांग्रेस भवन में लाठी चार्ज करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया था और यदि हां तो इसका आदेश किसने और किन परिस्थितियों में दिया था इसकी भी जांच अब होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *