अमन सिंह क्यूं पहुंचे हाईकोर्ट?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789.
रायपुर.

इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) के पूर्ववर्ती अधिकारी अमन सिंह भी बिलासपुर उच्च न्यायालय पहुंच गए हैं. दरअसल मामला उनसे जुड़ी हुई एक शिकायत से संबंधित है.

इस मामले में उन्होंने हाईकोर्ट से अंतरित राहत मांगते हुए स्टे लगाने की मांग की है. अमन के वकील केंद्र सरकार के पूर्व एडीशनल सॉलिस्टर जनरल रहे मनिंदर सिंह बताए जाते हैं.

एसआईटी की गई है गठित

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से अमन सिंह के संदर्भ में जांच करने एक पत्र राज्य सरकार को मिला था. इसी पत्र के आधार पर राज्य सरकार ने एसआईटी गठित करते हुए मामला उसके सुपुर्द कर दिया.

अब इसी एसआईटी के गठन पर सवाल किए जा रहे हैं. बताया जाता है कि अमन सिंह के वकील ने अदालत में ये कहा कि पूर्व सरकार जांच कर चुकी है. इसी जांच में उन्हें क्लिनचिट दी जा चुकी है. ऐसे में इस आधार पर एसआईटी जांच के आदेश का कोई औचित्य नहीं है.

इसी आधार पर न्यायालय से अंतरिम राहत मांगी गई है. इस पर स्टे लगाने की मांग अमन सिंह की ओर से की गई है. अमन सिंह के वकील की दलील और अंतरिम राहत मांगने पर न्यायालय ने सरकार से जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को तय की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *