विवादित फैसलों ने सीएम सिंह को बनाया और मजबूत

शेयर करें...

रायपुर।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का कद न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में भी बढ़ता ही जा रहा है। निरंतर अपनी नेतृत्‍व क्षमता के बूते जो सफलता उन्‍होंने भाजपा को दिलाई और छत्‍तीसगढ़ राज्‍य को देश के तेजी से विकासशील राज्‍यों की कतार में ले आए वो उन्‍हें और मजबूत बनाते गए। देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में शुमार एक संस्‍था ने देश के 100 पावरफुल लोगों में डा. रमन सिंह को 35 वां स्‍थान दिया है। पिछले साल वे इसी सूची में 45वें नंबर पर थे।

देश के 100 पावरफुल लोगों के इस सर्वे के लिए जो मापदंड, आधार तय किए थे उनमें डा.रमन सिंह और आगे बढ़े हैं। उन्‍होंने ऐसे कई नेताओं, कारपोरेट, ब्यूरोक्रेट्स, सोशल फील्ड जैसे विभिन्न सेक्टरों के लोगों को पीछे छोड़ दिया है जिन्‍हें उनसे ज्‍यादा दिग्‍गज माना जाता था। हालही में हुए इस सर्वे की रिपोर्ट में मुख्‍यमंत्री के रुप में रमन सिंह की मजबूती छवि ने उन्‍हें फायदा पहुंचाया। पिछले कुछ महिनों में उनके फैसलों ने राज्‍य में काफी उथल पुथल जरुर मचाई लेकिन वे जिस दृढता के साथ आगे बढ़े वे ही बातें उनके लिए फायदेमंद साबित हुई। गौरतलब यह भी कि सीएम रमन सिंह पिछले 14 से लगातार मुख्‍यमंत्री हैं। देश में किस भी राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के पास इतना लंबा कार्यकाल नहीं है।

100 Powerfull Persons in IndiachhattisgarhCm dr raman singhnation alert
Comments (0)
Add Comment