चार महिने बाद भी जारी नहीं हुए परिणाम

शेयर करें...

रायपुर.

चार माह बीतने के बावजूद अब तक पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी नहीं हुए हैं. इससे परेशान अभ्यर्थी अब मेल-मुलाकात करने पर मजबूर हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि लिखित परीक्षा हुए 4 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हो पाया है. अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं कि क्यूंकर परिणाम जारी नहीं हो पा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 सितंबर 2018 को संपन्न हुई थी. आज दिनांक तक परिणाम का कहीं कोई अता पता नहीं है. इसी को लेकर अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है.

Comments (0)
Add Comment