गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्डस में भेजा जाएगा पुलिस का प्रयास

शेयर करें...

रायगढ़.

76 हजार 934 बच्चों को यातायात का पाठ पढ़ाकर पुलिस ने एक रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज करने के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.

पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मुताबिक गुरुवार का दिन पुलिस के लिए उल्लेखनीय रहा है. इस दिन छोटा बड़ा हर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ने यातायात जागरुकता अभियान में अपनी सहभागिता निभाई है.

11 को होगा समापन

जिले में 4 से 11 फरवरी तक यातायात सप्ताह मनाया जाएगा. एसपी राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में पूरी पुलिस टीम स्कूली बच्चों तक संदेश पहुंचाने में कामयाब रही.

उपरोक्त जानकारी रायगढ़ के पत्रकारों को एसपी अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान सीएसपी सिद्धार्थ तिवारी, डीएसपी यातायात राजकुमार मिंज, कोतवाली टीआई ध्रुव मार्कंडेय, चक्रधरनगर टीआई युवराज तिवारी, कोतरा रोड टीआई रूपक शर्मा भी उपस्थित थे.

Comments (0)
Add Comment