फोर्टिफाइड स्कीम से छग को बाहर रख कुपोषण से जंग

शेयर करें...

केंद्र सरकार ने तीन साल के भीतर कुपोषण को खत्म करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. दुर्भाग्य से इसमें छत्तीसगढ़ राज्य को शामिल नहीं किया गया है. पन्द्रह राज्यों में कुपोषण के खिलाफ जंग लडऩे का ऐलान करते हुए फोर्टिफाइड चावल वितरण की योजना 1 मार्च से प्रारंभ होगी. जिन राज्यों में फोर्टिफाइड चावल की शुरूआत होगी उनमें यूपी, बिहार, झारखंड जैसे राज्य शामिल है. यूपी के 08, झारखंड के 19, बिहार के 13, उत्तराखंड के 02 व हरियाणा का एक जिला नीति आयोग के मुताबिक सबसे पीछड़े जिलों में शामिल हैं.

Comments (0)
Add Comment