दो सौ सात करोड़ का सिंचाई कर्ज हुआ माफ (07)

शेयर करें...

गणतंत्र दिवस पर राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में किसानों के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आई. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो सौ सात करोड़ रूपए के सिंचाई कर को माफ करने का ऐलान किया. इससे प्रदेश के तकरीबन पन्द्रह लाख किसान लाभान्वित होंगे. सिंचाई कर लगभग पन्द्रह सालों से किसानों पर लंबित था. सीएम बघेल ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद किया. उन्होंने अपने संबोधन में गांधीजी का उल्लेख किया. भूपेश ने कहा कि बापू कहा करते थे कि किसी भी निर्णय लेने से पहले गरीबों के बारे में सोचना चाहिए कि इससे उसे क्या फायदा होगा. इस हिसाब से हमने एक महीने के भीतर जितने भी फैसले किए हैं वह गांधीजी के सपनों के अनुरूप हैं.

Comments (0)
Add Comment