रायगढ़ में 918 से 959 हुआ लिंगानुपात

शेयर करें...

नेशन अलर्ट – 97706-56789
रायगढ़.

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने रायगढ़ को उत्कृष्ट जिले के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है. यह पुरस्कार रायगढ़ की पूर्व कलेक्टर श्रीमति शम्मी आबिदी व वर्तमान कलेक्टर यशवंत कुमार ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया.

यह पुरस्कार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रायगढ़ को दिया गया है. प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के लिए यह सम्मान मिला है.

उल्लेखनीय है कि पच्चीस उत्कृष्ट जिले इस पुरस्कार के लिए चयनित हुए थे. रायगढ़ जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के अभियान के अंतर्गत विगत चार वर्षो से काम हो रहा है.

बालिका लिंगानुपात बढ़ाने सहित समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है. रायगढ़ जिले में इसके नतीजे बेहद सकारात्मक रहे हैं.

प्रभारी सामुदायिक सहभागिता के तहत आम जनों को जोड़ा गया. रायगढ़ जिले में वर्ष 2013-14 में लिंगानुपात प्रति हजार 918 था. वर्ष 2018-19 में यह बढ़कर प्रति हजार 959 हो गया है.

Comments (0)
Add Comment