आईटी की रेड : ठेकेदार के पास से करोड़ों की ब्लैकमनी बरामद, नौकरों को बना रखा है मालिक

शेयर करें...

नेशन अलर्ट : 97706-56789.
रायपुर.

आयकर विभाग की कार्रवाई में एक ठेकेदार के पास से लाखों की नगदी और ज्वेलरी बरामद की गई है. से सिविल लाइन और खमारडीह स्थित घर और बैंक लॉकर में छिपाकर रखा गया था. इसके अलावा तलाशी के दौरान 35 करोड़ से अधिक की अघोषित आय का भी पता चला है. इसके साथ ही आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश और बिहार स्थित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के दस्तावेज छानबीन के लिए मंगवाए हैं. उसके रायपुर और दिल्ली स्थित सभी 8 ठिकानों पर जांच पूरी करने के बाद गुरुवार को टीम लौट गई है.

जांच में सामने आया है कि उक्त ठेकेदार ने अपने दस्तावेजों में फर्जी टैक्सटाइल मिल का गठन कर अपने घरेलू नौकरों और कर्मचारियों को इसका संचालक बनाया गया था. बिना खरीद-फरोख्त किए ही करोड़ों रुपए का उसे भुगतान भी किया जा रहा था. दस्तावेजों में 50 करोड़ रुपए की टर्नओवर वाली फर्म बताकर पिछले 8 वर्ष से टैक्स की चोरी की जा रही थी. कंपनी का फैक्ट्री, गोदाम, उत्पादन का कोई रेकॉर्ड तक नहीं रखा गया है.

Comments (0)
Add Comment