लोकसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा ने तय किए नए कार्यक्रम

शेयर करें...

रायपुर.

विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनाव से पहले खुद का आंकलन करने में व्यस्त है. इसके साथ ही प्रदेश और देश स्तर में विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंच बनाने को लेकर पार्टी ने कई योजनाएं तैयार की है.

बुधवार को राजधानी रायपुर में एकात्म परिसर में प्रदेश भाजपा की बैठक हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में छह कार्यक्रम होंगे. विगत 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में जो कार्यक्रम तय हुए हैं, उसकी विस्तृत चर्चा हुई. छह नये कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर तय हुए हैं. पहला कार्यक्रम कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम होगा जो जिला मुख्यालयों से लेकर ग्राम स्तर पर आयोजित होगा. इसके प्रभारी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कावडिय़ा होंगे.

उन्होंने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को 11 फरवरी को होने वाले समर्पण दिवस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके साथ भीमसेन अग्रवाल, लीलाराम भोजवानी व छगन लाल मूंदड़ा को प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम 12 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा जो बूथ स्तर पर होगा. इसके प्रभारी पूर्व मंत्री राजेश मूणत तथा छगन मूंदड़ा बनाए गए हैं.

दूसरा कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी जो 2 मार्च को आयोजित होगी. इसके प्रभारी भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर को बनाया गया है.

Comments (0)
Add Comment