आयुष्मान भारत योजना : आउटपुट कम खर्च ज्यादा

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आयुष्मान भारत योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री की इस योजना के स्थान पर छत्तीसगढ़ सरकार यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम शुरू करने जा रही है. सिंहदेव के मुताबिक आयुष्मान भारत एक बीमा योजना है जिसमें आउटपुट कम और खर्च ज्यादा है. राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्ड की बाध्यता को भी खत्म करने की तैयारी हो रही है. सिंहदेव के मुताबिक राज्य में ऐसी योजना बनाई जा रही है जो आयुष्मान भारत की तुलना में कम खर्च में तैयार होगी. इसमें जांच, इलाज व दवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री ने आयुष्मान अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के बीजापुर से किया था. योजना के बंद हो जाने से छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलने वाली 60 फिसदी राशि बंद हो जाएगी.

Comments (0)
Add Comment