डीएसपी की कमी से जूझ रही छत्तीसगढ़ पुलिस

शेयर करें...

छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों डीएसपी की कमी से जूझ रही है. बताया जाता है कि सालों से उपपुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के तकरीबन 80 पद खाली है. अब 100 पद जनरेट करने की तैयारी की जा रही है. इन पदों पर निरीक्षक पदोन्नत होकर बैठेंगे. इधर 1985 से वर्ष 2000 तक भर्ती हुए सैकड़ों इंस्पेक्टर एक से दूसरी पदोन्नति प्राप्त नहीं कर पाए हैं. इनकी वरिष्ठता सूची, सर्विस रिकार्ड को देखते हुए शीघ्र पदोन्नत करने की तैयारी की जा रही है. डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर तकरीबन 150 पुलिस अधीक्षक की सूची तैयार की जा रही है. पदोन्नत होने वाले अधिकारियों की पहली सूची में तकरीबन 70 नाम शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *