कांग्रेस से ‘मुक्त’ होंगे जोगी

शेयर करें...

नाम में क्या रखा है… लेकिन नाम ही बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह बात अब जाकर लगता है अजीत जोगी को समझ आई है. उन्होंने माना है कि पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द होने से जनता कंफ्यूज हुई. हो सकता है वह नाम भी बदल दें. उन्होंने कहा कि बसपा-सीपीआई के साथ हुए गठबंधन में उनके दल ने सात सीटें जीतीं. अकलतरा, चंद्रपुर और तखतपुर जैसे कुल सात स्थानों पर पार्टी दूसरे स्थान पर रही. पंद्रह सीटों पर उम्मीदवारों को तीस प्रतिशत से ज्यादा मत मिले. दो लोकसभा सीट जांजगीर और बिलासपुर ऐसी हैं जहां दोनों राष्ट्रीय दलों की तुलना में अधिक वोट शेयर उनके पास हैं. जोगी ने लोकसभा चुनाव गठबंधन के साथ लडऩे की बात कही है.

Comments (0)
Add Comment