जोगी कांग्रेस में शामिल होने की धमकी देने वाले 25 विधायक कौन ?

शेयर करें...

रायपुर.

चुनाव परिणाम आने के चौथे दिन बाद भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

इन सबके बीच सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस के नवनिर्वाचित 25 विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है।

खबरों के अनुसार कांग्रेस के इन 25 विधायकों ने ताम्रध्वज साहू को सीएम बनाए जाने पर अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छग को समर्थन देने की धमकी दी है।

खबरों की मानें तो एयरपोर्ट के एक प्रतिष्टित फार्म हाउस में इन नवनिर्वाचित विधायकों ने गुप्त बैठक की, जिसमें उन्होंने ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध किया।

ताम्रध्वज को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर ये नवनिर्वाचित विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। जोगी की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के समर्थकों ने भी ताम्रध्वज साहू को सीएम बनाए जाने की खबर पर अपना विरोध दर्ज कराया।

समर्थकों ने एयरपोर्ट ने भूपेश के समर्थन में नारेबाजी की और उन्हें सीएम बनाए जाने की मांग की।

समर्थकों ने इतना ही नहीं भूपेश को सीएम नहीं बनाए जाने पर पार्टी से इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली।

सवाल इस बात का है कि वो 25 विधायक कौन हैं जो ताम्रध्वज को सीएम बनाये जाने पर बागी होकर जोगी कांग्रेस में शामिल होने की धमकी दे रहे हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *