तो क्या नोटा के चलते हारी भाजपा?

शेयर करें...

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार-जीत को लेकर विश£ेषण जारी है. एक तर्क इस बात का है कि नोटा ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया. चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि 01.04 फीसद यानि कि 5.04 लाख मतदाताओं ने मप्र में नोटा का बटन दबाया है. इसमें 22 सीटें ऐसी हैं जो कि नोटा के प्रभाव के चलते भाजपा के हाथ से निकल गईं. भैंसदेही विधानसभा में सर्वाधिक 7 हजार 706 वोट नोटा को मिले. 13 विधानसभा सीट ऐसी है जहां पांच हजार से ज्यादा मत नोटा में गए. जोबट सीट में नोटा में 5हजार 139 मत पड़े जबकि दोनों दलों के प्रत्याशियों की जीत का अंतर ढाई हजार रहा. बीना विधानसभा में एक हजार 5 सौ 28 मत नोटा में गए जहां जीत का अंतर 6 सौ मतों का रहा.

Comments (0)
Add Comment