पांच में एक आईएएस छत्तीसगढ़ का ही

शेयर करें...

नईदिल्ली.

सिविल सेवा परीक्षा पास करके छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले देवेश ध्रुव को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के तौर पर काम करने के लिए गृह कैडर दिया गया है।इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 4 और नए आईएएस मिले हैं।

डीओपीटी ने आज 2018 बैच के 180 आईएएस अफसरों के कैडर अलॉट कर दिया है, जिनमें से 5 आईएएस को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

देवेश ध्रुव ने आल इंडिया रैंकिंग 47 हासिल की थी । इसी तरह से यूपीएससी में 51वीं रैंकिंग हासिल करने वाले संबित मिश्रा, 65वीं रैंक पाने वाले अबिनाश मिश्रा, 69वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक शर्मा, 559वीं रैंक हासिल करने वाले उत्साह चौधरी को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।

छत्तीसगढ़ के ही सुरेश जगत को पश्चिम बंगाल कैडर मिला है।

Comments (0)
Add Comment