खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ऑटो, ई-रिक्शा चालकों की हुई विशेष बैठक

शेयर करें...

राजनांदगांव। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत पुलिस प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को यातायात कार्यालय राजनांदगांव में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशीली दवाओं, अवैध मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं तस्करी को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई और नशामुक्त जीवन की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स मुकेश ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुई। बैठक में यातायात निरीक्षक अजय खेस एवं निरीक्षक नवरतन कश्यप उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने चालकों से कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है बल्कि परिवार, समाज और सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाता है। नशा कर वाहन चलाना दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनती है, जिससे कई निर्दोषों की जान खतरे में पड़ती है।
चालकों को यह भी बताया गया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य सिर्फ व्यक्तिगत सुधार नहीं, बल्कि समाज को एक नई दिशा देना है। नशे की लत से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा चालक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
चालकों से आह्वान किया गया कि वे स्वयं नशामुक्त रहें और अन्य वाहन चालकों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।
यातायात पुलिस के इस पहल की सराहना करते हुए चालकों ने भी नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।