तेंदुआ पकड़ में आया
नेशन अलर्ट/9770656789
डोंगरगढ़.
अँततः डोंगरगढ़वासियों ने राहत की साँस ली है. दरअसल, तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में आ गया है. यह सफलता उप वन मँडलाधिकारी के नेतृत्व में मिली है.
उल्लेखनीय है कि बीते चार पाँच रोजों से यह तेंदुआ शहरी सीमा के आसपास भटक रहा था. पहाडी़ पर इसका विचरण देखा जा रहा था. इससे अछोली के आसपास भय का वातावरण दिखाईं पड़ रहा था.
किया गया रेस्क्यू . . .
तेंदुआ की उपस्थिति को देखते हुए वन अमले ने पूरी सतर्कता बरतते हुए भलवा पहाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया था. अँततः उसकी मेहनत तब सफल हुई जब तेंदुआ पिंजरे में दाखिल हुआ.
उल्लेखनीय है कि तेंदुआ को पकड़ने मेमना को पिंजरे में बँद कर रख दिया गया था. जैसे ही तेंदुआ ने पिंजरे में प्रवेश किया वैसे ही पिंजरा बँद हो गया. बाद में रेस्क्यू टीम ने तेंदुआ को जँगल में छोड़ दिया.
सँत वाल्मीकि सुदर्शन गिरी महाराज मँदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष तरुण हथेल व नगरवासियों ने वन विभाग की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है. शहर वासियों सहित पहाड़ी के बाजू स्थित मुख्य मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने राहत की साँस ली है.