मीठी रोटी का त्योहार गुड फ्राइडे मनाया गया
नेशन अलर्ट/9770656789
राजनाँदगाँव.
मीठी रोटी के त्योहार गुड फ्राइडे को ईसाई धर्मावलंबियों ने पूरी आस्था के सँग शुक्रवार को उत्साहपूर्वक मनाया. अब रविवार को ईस्टर मनाया जाएगा.
ईसाई धर्म को मानने वाले आदर्श पीटर बताते हैं कि हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है. आज ही के दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढाया गया था.
और किन नामों से जाना जाता है . . .
बताते चलें कि इसे और भी नामों से जाना जाता है. ब्लैक फ्राइडे, होली फ्राइडे अथवा ग्रेट फ्राइडे इसके अन्य प्रचलित नाम हैं. इसी रोज जेरूसलम अथवा यरूशलम में प्रभु यीशु के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया था.
अँतत: शुक्रवार को षड़यंत्रकारियों ने यीशु को सूली पर चढा दिया था. शुक्रवार को यह घटना हुई थी इस कारण इसे गुड फ्राइडे के नाम से जाना जाता है.
तीसरे दिन यानिकि रविवार को यीशु पुनः जीवित हो गए थे. फिर उन्होंने चालीस दिनों तक उपदेश दिए थे.