नक्सली खौफ : बस्तर नहीं आए केंद्रीय मंत्री

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/दंतेवाड़ा।

प्रदेश सरकार बस्तर को नक्सल मुक्त करने को लेकर भले ही लाख दावे करे लेकिन नक्सली खौफ अब तक बरकरार है। जिला पंचायत सदस्य नंदलाल गुलामी पर हुए नक्सली हमले के बाद सुरक्षागत कारणों से आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बस्तर प्रवास रद्द कर दिया गया है। उन्हें किरंदुल में चुनावी सभा को संबोधित करना था।

उल्लेखनीय है कि पालनार (दंतेवाड़ा) में रविवार को भाजपा नेता नंदलाल पर नक्सलियों ने जानलेवा हमला किया था। हमला इतना खतरनाक था कि नंदलाल की जान भी जा सकती थी। इसके बाद सोमवार को रविशंकर प्रसाद का किरंदुल प्रवास टाल दिया गया है।

भाजपा के मीडिया प्रभारी खिलेंद्र ठाकुर अपरिहार्य कारणों से जिस दौरे को रद्द बता रहे हैं उस दौरे को सुरक्षागत कारणों से टाला गया है यह जनमानस की चर्चा है। नक्सलियों का खौफ सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद भाजपा नेता को टारगेट किए जाने के चलते बेहद बढ़ गया है। प्रथम चरण के चुनाव में नक्सली अब क्या गुल खिलाते हैं इस पर नजरें भले ही टिकीं रहे लेकिन भाजपा सरकार के दावों की पोल खुल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *