नामांकन के साथ ही नक्सली घटना का आगाज

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/राजनांदगांव।

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही नक्सलियों ने अपना तांडव दिखाना शुरु कर दिया है। आज जब प्रथम चरण में जिले की सभी विधानसभा सीट पर नामांकन दाखिल किए जाने की शुरुआत हुई है तब आईईडी ब्लास्ट में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के तीन जवान रक्त-रंजित हो गए।
मामला मोहला थाना अंतर्गत पानाबरस क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक आईटीबीपी की 44वीं वाहिनी के जवान आज सुबह पानाबरस क्षेत्र की ओर सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान जवान रामगढ़ राजाडेरा के पास नक्सली आईईडी की चपेट में आए।

एक हेड कांस्टेबल, दो आरक्षक घायल
पुलिस ने बताया कि इस घटना में हेड कांस्टेबल गोयल प्रकाश सहित आरक्षक तड़वीतीर सिंह, सचिन कुमार घायल हुए हैं। इन्हें तत्काल उपचार के लिए पहले मोहला पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से यहां लाए गए हैं। फिलहाल तीनों खतरे से बाहर बताए गए हैं।

Chhattisgarh Assembly Election 2018IED BLast In mohla-Rajnadgaonnaxlismइंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी)विधानसभा चुनाव 2018
Comments (0)
Add Comment