पहले नगदी बाद में चांदी पकड़ में आई

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/रायपुर.

प्रदेश में लगी आचार संहिता के दौरान धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। पहले पुलिस ने 46 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए और आज दो सौ किलो चांदी जब्त की गई है।
एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि सूचना पर उक्त कार्रवाई कल देर रात की गई है। एक कार से दो हजार पांच सौ व दो सौ के नोटों के बंडल जब्त किए गए हैं। जब्त रकम 46 लाख 50 हजार रुपए होती है जिसे कचना (रायपुर) के रहने वाले एक कार में ले जा रहे थे।
इधर, आज राजनांदगांव जा रही कार को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के लिए रोका गया तो कार से चांदी के जेवर बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव के अभय कोठारी के पास से जब्त किए गए सामान में पायल, बिछिया आदि शामिल हैं। मांगे जाने पर कागजात नहीं दिखा पाने के बाद पुलिस ने कार सवाल 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है। 16 बैग में चांदी के उक्त जेवरात भरे हुए थे। कुम्हारी थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक मामले को 102 के तहत दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

Chhattisgarh Election 2018Vidhansabha Election 2018
Comments (0)
Add Comment