मृत्यु उपरांत सराही गई शंकर की वीरता

शेयर करें...

रायपुर।

शंकर राव की वीरता मृत्यु उपरांत सराही गई है। उन्हें सर्वाेच्च पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। राव सुकमा के पेड़मेल जंगल में वर्ष 2015 में हुई नक्सली मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। भिलाई के रहने वाले राव अब सम्मान के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 14 पुलिस अफसर-जवान पदकों के लिए चुने गए हैं।

छत्तीसगढ़ के गृह सचिव अरूणदेव गौतम विशिष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित होंगे। आईपीएस गौतम मंत्रालय में गृह विभाग की कमान संभाल रहे हैं। सराहनीय सेवाओं के लिए दो आईपीएस सहित 8 अफसर चुने गए हैं। सराहनीय सेवा के लिए कवर्धा के एसपी लाल उमैद सिंह, मुख्यमंत्री सुरक्षा के एसपी प्रखर पांडेय, ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद कुजूर, छठी बटालियन के कमांडेंट तिलकराम कोशिमा, एसटीएफ के प्लाटून कमांड महेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार देखमुख, हेड कांस्टेबल जगमोहन कुंजाम, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार लोढ़ी का चयन किया गया है।

इसी तरह सब इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा को मरणोपरांत वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा। इंस्पेक्टर रामेश्वर देखमुख, इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट और एएसपी गोरखनाथ बघेल को भी इस साल का वीरता पदक मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *