यूबीएस एजी में जमा है सीएम-एमपी का कालाधन!

शेयर करें...

नई दिल्ली/रायपुर।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज एक साथ राज्य और केंद्र की राजनीति को साधने की कोशिश की। श्री जोगी ने जहां एक ओर अपने राज्य के सीएम-एमपी पर पनामा पेपर्स लीक को लेकर आरोप मढ़ा वहीं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ-साथ बीजू जनता दल के सांसद बैजयंत पांडा पर भी प्रहार किए। श्री जोगी ने दोनों मामलों में दबाव बनाते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने भ्रष्टाचार के मसले पर जनता से वोट तो ले लिया लेकिन किया कुछ नहीं।

श्री जोगी के कहे मुताबिक एनडीए सरकार का जो जीरो टॉलरेंस है, उसमें जीरो के बाद एक छोटा सा फुलस्टाप है। अब यह देश को धीरे-धीरे दिखने लगा है। जीरो राजनीतिक दुश्मन के लिए और टॉलरेंस भाजपा और उसके मित्रों के लिए। लालू प्रसाद यादव, बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली में जो सरकार है उसे काम नहीं करने दिया जा रहा है। श्री जोगी ने केंद्र से निष्पक्ष होकर कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए कई आरोप लगाए हैं। नेशन अलर्ट श्री जोगी द्वारा प्रस्तुत किए गए पीसी के कागज प्रस्तुत कर रहा है….

PRESS-NOTE-Shri.Ajit Jogi-PC-02 Aug-17

Cm dr raman singhEx Cm Ajit JogiMp Abhishek SinghRevealing
Comments (0)
Add Comment