संघ का सम्‍मेलन : 30 महिला प्रतिनिधि भी शामिल

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/www.nationalert.in
पुणे। राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (आरएसएस) के 36 संगठनों के 267 प्रतिनिधियों की एक बैठक यहां गुरूवार से प्रारंभ हुई। इसका समापन शनिवार को होगा। बैठक में सामाजिक और राष्‍ट्रीय स्थितियों पर चर्चा करने 30 महिला प्रतिनिधि भी शामिल हुई हैं।

संघ की अधिकारिक जानकारी के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्‍तात्रेय होसबोले के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में विश्‍व हिंदु परिषद, भारतीय मजदूर संघ, संस्‍कृत भारती, किसान संघ, विद्यार्थी परिषद, वनवासी कल्‍याण आश्रम, राष्‍ट्रीय सेवा भारती जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

भागवत और होसबोले ने भारत माता की तस्‍वीर पर पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में वर्तमान सामाजिक परिदृश्‍य सहित राष्‍ट्रीय सुरक्षा, शिक्षा, सेवा और अर्थ व्‍यवस्‍था पर चर्चा हो रही है। बैठक में पर्यावरण, जीवन शैली, सामाजिक सद्भाव बनाए रखने जैसे मुद्दों पर भी समापन अवसर पर विचार विमर्श किया जा सकता है।

बैठक में राष्‍ट्रसेविका समिति प्रमुख संचालिका शांतक्‍काजी, प्रमुख कार्यवाहिका अन्‍नदानम सीतक्‍काजी, महिला समन्‍वय से चंद्रतायी, स्‍त्री शक्ति से शेलजा, राष्‍ट्रीय सेवा भारती से रेणु पाठक के अतिरिक्‍त सहसरकार्यवाह डॉ.कृष्‍णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, अरूण कुमार, मुकुंद जी, रामदत्‍त चक्रधर, भइया जी जोशी, सुरेश सोनी, वी भगय्या सहित अन्‍य सदस्‍यों ने संगठनात्‍मक विस्‍तार और विशेष प्रयोगों के विवरण को साझा किया।

Jp NaddaMohan BhagwatpuneRSS
Comments (0)
Add Comment