आईपीएस आरि‍फ और सिंह के बाद भावना को मिला पुरस्‍कार

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/www.nationalert.in
बेमेतरा। प्रदेश के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अपने अच्‍छे कार्यों को लेकर अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से नवाजे जा रहे हैं। आईपीएस शेख आरिफ व आईपीएस संतोष सिंह के बाद अब बेमेतरा एसपी अधीक्षक भावना गुप्‍ता आईएसीपी इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्‍मानित होंगी।

यह पुरस्‍कार आईपीएस भावना गुप्‍ता को उनके पूर्ववर्ती कार्यकाल के लिए दिया जाएगा। भावना जब सूरजपुर और सरगुजा की पुलिस अधीक्षक हुआ करती थीं तब उन्‍होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य किए थे।

आईपीएस भावना के प्रयासों से दो हजार से अधिक आदिवासी लड़कियों को आत्‍मरक्षा में प्रशिक्षित किया गया था। उनके इस कार्य को पुरस्‍कार योग्‍य माना गया है। अब उन्‍हें अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। वह प्रदेश की ऐसी पहली महिला आईपीएस हैं जो यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करेंगी। दुनियाभर के 40 लीडर इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित होते हैं।

cgcg policeIPS Bhawna guptaips santosh singhIPS Shekh aarif
Comments (0)
Add Comment