बुनियादी जरुरतें पूरी करने का बीड़ा सर्व जनहित समिति ने उठाया, गंजपारा शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल को गोद लिया…

शेयर करें...

राजनांदगांव । nationalert.in

सामाजिक संस्था सर्वजनहित समिति ने बड़ी पहले करते हुए शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल गंजपारा को गोद लेने का फैसला लिया है।इसके तहत स्कूल की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति समिति करेगी।

समिति के अध्यक्ष अशोक फडनवीस के नेतृत्व में सर्वजनहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सोेमवार को गंजपारा प्राथमिक स्कूल पहुंचकर बुनयादी सुविधाओ का जायज़ा लिया। 

फड़नवीस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 154 ब्लाको में अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल खोले गए थे। उसी योजना अंतर्गत  राजनांदगांव ब्लॉक में  गंजपारा में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल खोला गया | फड़नवीस ने कहा की ये बहुत ही प्रशंसा की बात है कि आज इस स्कूल में गरीब – मध्यमवर्गीय परिवारों के लगभग  220 बच्चे नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कर रहे हैं।

फड़नवीस और पदाधिकारियो ने स्कूल का भ्रमण कर विभिन्न समस्याओ को समझा। साथ ही स्कूल की प्रधानपाठिका और अन्य  स्टाफ के  साथ बैठकर स्कूल के विद्यार्थियो की शिक्षा व उनके विकास पर विस्तृत चर्चा की |  

चर्चा के दौरान स्टाफ द्वारा वर्तमान की कुछ आवश्यक बुनयादी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल में स्टाफ के लिए चेयर, आफिस टेबल, योगा के लिए दरी,  प्रार्थना के लिए साऊण्ड सिस्टम,  सभी कक्षाओ के लिए घड़िया, पेयजल हेतु पम्प आदि आवश्यकताओ  के बारे में बताया |

समिति के अध्यक्ष फड़नवीस ने तत्काल निर्णय लिया कि समिति द्वारा आवश्यकता की चीजे क्रय कर स्कूल को उपलब्ध करायी जायेगी| साथ ही गंजपारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल को सभी बुनयादी आवश्यकताओ की पूर्ति होने तक गोद लेगी। स्कूल में स्टाफ की कमी एवं स्थायी शिक्षको की नियुक्ति को लेकर कलेक्टर एवं जिलाशिक्षा अधिकारी से मिलकर चर्चा करने की बात कही |

इस अवसर पर  समिति के पदाधिकारी प्रमुख सलाहकार एवं अधिक्वक्ता हरमेंदर सिंह वाधवा, उपाध्यक्ष बंटी सोनी , अनूप दरियानी , अरुण देवांगन , रामाधार देवांगन , अनीस खान , कुंती साहू ,रेखा सावरकर, निशा जंघेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे | उक्त जानकारी समिति के मिडिया प्रभारी अरुण देवांगन ने दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *