डीपी विवाद : अंतत: संघ की सुधरी चाल

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/नागपुर।

राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ यानि कि आरएसएस लगता है अपनी चाल बदल रहा है। तभी तो उसने आजादी के अमृत महोत्‍सव में प्रधानमंत्री की अपील अनुरूप ट्वीटर पर डीपी बदल दी है। अब डीपी पर तिरंगा नजर आ रहा है।

और तो और संघ प्रमुख मोहर भागवत सहित जनरल सेक्रेटरी दतात्रेय होसबोले भी अपनी डीपी में तिरंगा लगाते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। अमृत महोत्‍सव के तहत 13 से 15 अगस्‍त तक हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है लेकिन संघ ने इससे अभी तक जो दूरी बनाए रखी थी अब वह बदलती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : क्‍या संघ-भाजपा में बढ़ रहा सरकार का विरोध ?

सोशल मीडिया के खातों की डिस्‍प्‍ले पिक्‍चर (डीपी) बदल दी गई। अब हर जगह तिरंगा नजर आने लगा है। प्रधानमंत्री ने तो भले ही डीपी बदल दी थी लेकिन आरएसएस ने इससे तकरीबन किनारा किया हुआ था। इसे लेकर विपक्ष ने आरएसएस को घेरना शुरू कर दिया था। वह भारतीय ध्‍वज के साथ आरएसएस के कमजोर संबंधों की तरफ इशारा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : डीपी पर तिरंगा : संघ के नेताओं ने क्‍यूं नहीं बदली ?

अंतत: अब 13 अगस्‍त के दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और दतात्रेय होसबोले का ट्वीटर अकाउंट तिरंगे की डीपी के साथ नजर आ रहा है। लगता है विपक्ष ने तिरंगा विषय पर घेरने की जो कोशिश शुरू की थी वह असरकारक रही।

Mohan BhagwatPM Narendra ModiRSSTiranaga
Comments (0)
Add Comment