सीने में बैचेनी की शिकायत, वोरा अस्पताल दाखिल

शेयर करें...

नई दिल्ली।

बुजुर्ग व कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता मोतीलाल वोरा को अस्पताल दाखिल किया गया है. उन्होंने सीने में बैचेनी की शिकायत की थी जिसके बाद उनका इलाज दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष में रखा है.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मंगलवार की शाम को उन्होंने सीने में बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज शुरु किया गया. सूरजेवाला ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की सेहत को लेकर पार्टी के पदाधिकारी नजऱ बनाये हुये हैं.

मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में राज्यपाल रहे मोतीलाल वोरा सोनिया गांधी परिवार के निकटतम माने जाते हैं. वे राज्यसभा और लोकसभा के सांसद के अलावा केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले मोतीलाल वोरा ने कई अखबारों में काम किया है और 1968 में वे पहली बार दुर्ग नगर निगम के लिये चुने गये थे. इसके बाद 1972 में वे पहली बार विधायक चुने गये. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

CongressMotilal vorapolitical news
Comments (0)
Add Comment