पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग ने लिया राजनीतिक रंग

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

पत्रकार सुरक्षा कानून का मसला अब पत्रकारों से आगे निकल राजनैतिक रंग लेने लगा है. इस मसले सहित कुछेक अन्य मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ( आप ) ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है.

गांधी जयंती पर बूढापारा के धरना स्थल पर भ्रष्ट खनिज अधिकारियों को निलंबित करने, रेत के अवैध कारोबार खनन भंडारण परिवहन और कालाबाजारी को रोकने सहित पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर आप के प्रदेश सह संयोजक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरु किया.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिला धमतरी के तत्वाधान में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 4 माह से लगातार आंदोलनरत थे. 4 सितंबर से जारी अनिश्चितकालीन धरना को जिला प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती खदेड़ दिया गया.

इसके विरोध में महात्मा गांधी जयंती के अवसर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किए हैं.

इसे समर्थन देने धमतरी जिला से निशांत भट्ट, संजय सिन्हा, सतवंत महिलांग, भीखम साहू, गरियाबंद जिला से राजा ठाकुर, रायपुर जिला से कलावती मार्को, अन्नू अरुण सिंह, लक्ष्मण सेन, अजीम खान, कमल नायक, डागेश्वर भारती, हुलास साहू समेत प्रदेश भर के सैंकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *